हवस का रंग चढ़ा उस पे और उतर भी गया
हवस का रंग चढ़ा उस पे और उतर भी गया
वो ख़ुद ही जम्अ हुआ और ख़ुद बिखर भी गया
थी ज़िंदगी मिरी राहों के पेच-ओ-ख़म की असीर
मगर मैं रात के हमराह अपने घर भी गया
मैं दुश्मनों में भी घिर कर निडर रहा लेकिन
ख़ुद अपने जज़्बा-ए-हैवानियत से डर भी गया
मिरे लहू की तलब ने मुझे तबाह किया
हवस में संग की हाथों से मेरे सर भी गया
है लफ़्ज़-ओ-मा'नी का रिश्ता ज़वाल-आमादा
ख़याल पैदा हुआ भी न था कि मर भी गया
सिला ये मंज़िल-ए-मक़्सूद का मिला 'शादाब'
सफ़र तमाम हुआ और हम-सफ़र भी गया
(674) Peoples Rate This