मज़ा देता है याद आ कर तिरा बिस्मिल बना देना
मज़ा देता है याद आ कर तिरा बिस्मिल बना देना
लगा देना ज़रा तीर-ए-नज़र हाँ फिर लगा देना
वो मेरा बे-ख़ुदी में उस के मुँह से मुँह मिला देना
क़यामत एक चुप का फिर वो दोनों को सज़ा देना
अदा-ए-शर्म हो ख़ल्वत में या अंदाज़ शोख़ी के
तिरे हर नाज़ पर हम को तो जाँ ऐ दिलरुबा देना
हमारा आरज़ू-ए-बोसा करना तुझ से दर-पर्दा
तिरा दुश्नाम देना और क्या क्या बरमला देना
सिफ़ारिश हम-दमों की उन का जाते वक़्त ये कहना
कि जब तड़पे मिरी तस्वीर सीने से लगा देना
न होने पाए वाक़िफ़ लज़्ज़त-ए-ता'ज़ीर से दुश्मन
मज़ाहिर चंद हो उस की मगर हम को सज़ा देना
उधर उस लब से निकला शोख़ चितवन को न देना दिल
उधर चश्म-ए-सुख़न-गो ने इशारों में कहा देना
लबों से लब मिला लें वस्ल में सीने से या सीना
मगर मुमकिन नहीं उस बुत के दिल से दिल मिला देना
अगर अहद-ए-वफ़ा से तू भी फिर जाए मोहब्बत में
'हिजाब' उस शोख़ को मालूम हो जाए दग़ा देना
(705) Peoples Rate This