तू जिस्म है तो मुझ से लिपट कर कलाम कर
तू जिस्म है तो मुझ से लिपट कर कलाम कर
ख़ुशबू है गर तो दिल में सिमट कर कलाम कर
मैं अजनबी नहीं हूँ मुझे रौंद कर न जा
नज़रें मिला के देख पलट कर कलाम कर
बाला-ए-बाम आने का गर हौसला नहीं
पलकों की चिलमनों में सिमट कर कलाम कर
क़ौस-ए-क़ुज़ह के रंग मयस्सर नहीं तो फिर
दरिया की मौज मौज में बट कर कलाम कर
जन्नत में या तो मुझ को पुराना मक़ाम दे
या आ मिरी ज़मीं में पलट कर कलाम कर
अनवर 'सदीद' आम सा बंदा है उस के साथ
मिट्टी पे बैठ गर्द में अट कर कलाम कर
(782) Peoples Rate This