ज़िंदगी अपनी ख़्वाब जैसी है
ज़िंदगी अपनी ख़्वाब जैसी है
ख़ूब-रू बे-नक़ाब जैसी है
सेहन-ए-गुलशन में आप की हस्ती
शाख़ पर एक गुलाब जैसी है
कभी डूबी है और कभी उभरी
आशिक़ी भी हुबाब जैसी है
होश में रह के भी है बे-होशी
ज़ीस्त अपनी शराब जैसी है
उन की शोख़ी तो है बहार-ए-चमन
सादगी महव-ए-ख़्वाब जैसी है
है करिश्मा ये उन की आँखों का
ख़ामुशी भी ख़िताब जैसी है
गुज़रे लम्हों के साथ साथ 'अनवर'
ज़िंदगी इंक़लाब जैसी है
(765) Peoples Rate This