विसाल की तीसरी सम्त
माज़रत चाहता हूँ दोस्त
मैं अब इंतिज़ार नहीं करता
बल्कि ख़ुद चल पड़ता हूँ अपनी तरफ़
एक पोशीदा चाप के तआक़ुब में
ख़ुद से बाहर निकलता हूँ
और अपने ही जैसे किसी हुजूम का हिस्सा बन कर
अपने वजूद पर इक्तिफ़ा करता हूँ
अपनी अमीक़ रौशनी से नया जन्म लेते हुए
ख़ुद की बुनत में बेजोड़ होने की काविश
राएगाँ नहीं जाती
सुनो!
समय के भेद-भाव में अपना तख़्मीना लगाते हुए
ज़ात की जमा-पूँजी में से
मैं तुम्हें अपनी हिस्सियात से मुस्तरद नहीं करता
बिसात भर सब्र और एक मुट्ठी विसाल के एवज़
मैं तुम्हें कशीद करता हूँ अपने अतराफ़ से
और गुंजाइश पैदा करता हूँ तुम्हारी मेज़बानी के लिए
किसी और जिहत से अपने-आप में
लेकिन माज़रत
मैं इंतिज़ार नहीं कर सकता
अपनी रगों में बहते हुए उस दुख के पिघलने का
जो अपने बहाव में मेरी तवज्जोह बहा ले जा सकता है
अपने साथ
मैं तय-शुदा गुज़रगाहों का मुसाफ़िर नहीं
मुझे तो हर इम्कान से गुज़र कर आना है तुम्हारी सम्त
और हाँ...
मैं तो अपना भी इंतिज़ार नहीं करता हूँ अब!!!
(777) Peoples Rate This