नहीं नाम-ओ-निशाँ साए का लेकिन यार बैठे हैं

नहीं नाम-ओ-निशाँ साए का लेकिन यार बैठे हैं

उगे शायद ज़मीं से ख़ुद-ब-ख़ुद दीवार बैठे हैं

सवार-ए-कश्ती-ए-अमवाज-ए-दिल हैं और ग़ाफ़िल हैं

समझते हैं कि हम दरिया-ए-ग़म के पार बैठे हैं

उजाड़ ऐसी न थी दुनिया अभी कल तक ये आलम था

यहाँ दो-चार बैठे हैं वहाँ दो-चार बैठे हैं

फिर आती है इसी सहरा से आवाज़-ए-जरस मुझ को

जहाँ मजनूँ से दीवाने भी हिम्मत हार बैठे हैं

समझते हो जिन्हें तुम संग-ए-मील ऐ क़ाफ़िले वालो

सर-ए-रह ख़स्तगान-ए-हसरत-रफ़्तार बैठे हैं

ये जितने मसअले हैं मश्ग़ले हैं सब फ़राग़त के

न तुम बे-कार बैठे हो न हम बे-कार बैठे हैं

तुम्हें 'अंजुम' कोई उस से तवक़्क़ो हो तो हो वर्ना

यहाँ तो आदमी की शक्ल से बे-ज़ार बैठे हैं

(881) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Nahin Nam-o-nishan Sae Ka Lekin Yar BaiThe Hain In Hindi By Famous Poet Anjum Rumani. Nahin Nam-o-nishan Sae Ka Lekin Yar BaiThe Hain is written by Anjum Rumani. Complete Poem Nahin Nam-o-nishan Sae Ka Lekin Yar BaiThe Hain in Hindi by Anjum Rumani. Download free Nahin Nam-o-nishan Sae Ka Lekin Yar BaiThe Hain Poem for Youth in PDF. Nahin Nam-o-nishan Sae Ka Lekin Yar BaiThe Hain is a Poem on Inspiration for young students. Share Nahin Nam-o-nishan Sae Ka Lekin Yar BaiThe Hain with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.