Ghazals of Anjum Ludhianvi
नाम | अंजुम लुधियानवी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Anjum Ludhianvi |
वो जब अपने लब खोलें
वस्ल की रात वो तन्हा होगा
तोड़ कड़ियाँ ज़मीर कि 'अंजुम'
प्यार में ताना-बाना चलता रहता है
पल भर उसे रुला कर देख
ख़ुद से मिलना मिलाना भूल गए
खोया खोया रहता है
काँटों में जो फूल खिला है
जाने किस की आहट का इंतिज़ार करता है
हम सा दीवाना कहाँ मिल पाएगा इस दहर में
हज़ारों साल चलने कि सज़ा है
इक झलक तेरी जो पाई होगी
आँखों में तूफ़ान बहुत है