अब इस सादा कहानी को नया इक मोड़ देना था
अब इस सादा कहानी को नया इक मोड़ देना था
ज़रा सी बात पर अहद-ए-वफ़ा ही तोड़ देना था
महकता था बदन हर वक़्त जिस के लम्स-ए-ख़ुशबू से
वही गुल-दस्ता दहलीज़-ए-ख़िज़ाँ पर छोड़ देना था
शिकस्त-ए-साज़-ए-दिल का उम्र भर मातम भी क्या करते
कि इक दिन हँसते हँसते साज़-ए-जाँ ही तोड़ देना था
सफ़र में हर क़दम रह रह के ये तकलीफ़ ही देते
बहर-सूरत हमें इन आबलों को फोड़ देना था
ग़लत-फ़हमी के झोंकों से बिखर कर रह गए आख़िर
लहू की आँच में टूटे दिलों को जोड़ देना था
वो जिस पे ज़िक्र है क़ौल-ओ-क़सम और अहद-ओ-पैमाँ का
किताब-ए-ज़िंदगी के इस वरक़ को मोड़ देना था
बनाया ही नहीं हम ने कभी ये सोच कर 'अंजुम'
कि गौतम की तरह इक दिन हमें घर छोड़ देना था
(742) Peoples Rate This