वो ग़ुंचा हूँ जो बिन खिले मुरझाए चमन में
वो ग़ुंचा हूँ जो बिन खिले मुरझाए चमन में
वो अश्क हूँ जो ज़ीनत-ए-दामाँ नहीं होता
ज़िंदाँ में भी टकराए हैं ज़ंजीर के हल्क़े
कब जोश-ए-जुनूँ दस्त-ओ-गरेबाँ नहीं होता
क्यूँ ख़ाल-ए-सियह आरिज़-ए-गुलगूँ पे है माइल
हिन्दू तो कोई माइल-ए-क़ुरआँ नहीं होता
जौहर न हों तो तेग़ है फ़ौलाद का टुकड़ा
इंसान फ़क़त कहने से इंसाँ नहीं होता
दीवाने को तेरे नहीं कुछ हू की ज़रूरत
मुहताज ब-संग-ए-कफ़-ए-तिफ़्लाँ नहीं होता
(691) Peoples Rate This