तुम अगर चाहो तो
इस से पहले कि शब-ए-माह के ठंडे साए
गर्मी-ए-सुब्ह-ए-दरख़्शाँ से पिघल कर रह जाएँ
इस से पहले कि सितारों पे उजालों की घटा छा जाए
इस से पहले कि ये शबनम के गुहर-हा-ए-लतीफ़
नज़्र-ए-ख़ुर्शीद-ए-ज़र-अफ़्शाँ हो जाएँ
इस से पहले कि चराग़ों के चमकते मोती
सदफ़-ए-नूर-ए-सहर में खो जाएँ
इस से पहले कि शब-ए-हिज्र का आज़ार हो कुछ और सिवा
इस से पहले कि ख़ुशी ग़म से बदल कर रह जाए
तुम अगर चाहो तो आ सकते हो
जावेदाँ ज़ीस्त के लम्हों को बना सकते हो
(773) Peoples Rate This