सोज़ है दिल के दाग़ में अब तक
सोज़ है दिल के दाग़ में अब तक
रौशनी है चराग़ में अब तक
ज़ुल्फ़-ए-मुश्कीं थी मेहरबाँ किस की
बू बसी है दिमाग़ में अब तक
तिश्ना-कामों को इस से क्या हासिल
मय धरी है अयाग़ में अब तक
हाए आवारगी-ए-बाद-ए-सबा
है ये किस के सुराग़ में अब तक
गो ख़िज़ाँ का भी दौर-दौरा है
फूल खिलते हैं बाग़ में अब तक
रोज़-ओ-शब मारे मारे फिरते हैं
हम तलाश-ए-फ़राग़ में अब तक
ये भी बुझ जाएगी कभी 'नजमी'
रौशनी है चराग़ में अब तक
(674) Peoples Rate This