कब से हम लोग इस भँवर में हैं
कब से हम लोग इस भँवर में हैं
अपने घर में हैं या सफ़र में हैं
यूँ तो उड़ने को आसमाँ हैं बहुत
हम ही आशोब-ए-बाल-ओ-पर में हैं
ज़िंदगी के तमाम-तर रस्ते
मौत ही के अज़ीम डर में हैं
इतने ख़दशे नहीं हैं रस्तों में
जिस क़दर ख़्वाहिश-ए-सफ़र में हैं
सीप और जौहरी के सब रिश्ते
शे'र और शे'र के हुनर में हैं
साया-ए-राहत-ए-शजर से निकल
कुछ उड़ानें जो बाल-ओ-पर में हैं
अक्स बे-नक़्श हो गए 'अमजद'
लोग फिर आइनों के डर में हैं
(1079) Peoples Rate This