दाम-ए-ख़ुशबू में गिरफ़्तार सबा है कब से
दाम-ए-ख़ुशबू में गिरफ़्तार सबा है कब से
लफ़्ज़ इज़हार की उलझन में पड़ा है कब से
ऐ कड़ी चुप के दर ओ बाम सजाने वाले
मुंतज़िर कोई सर-ए-कोह-ए-निदा है कब से
चाँद भी मेरी तरह हुस्न-शनासा निकला
उस की दीवार पे हैरान खड़ा है कब से
बात करता हूँ तो लफ़्ज़ों से महक आती है
कोई अन्फ़ास के पर्दे में छुपा है कब से
शोबदा-बाज़ी-ए-आईना-ए-एहसास न पूछ
हैरत-ए-चश्म वही शोख़ क़बा है कब से
देखिए ख़ून की बरसात कहाँ होती है
शहर पर छाई हुई सुर्ख़ घटा है कब से
कोर-चश्मों के लिए आईना-ख़ाना मालूम
वर्ना हर ज़र्रा तिरा अक्स-नुमा है कब से
खोज में किस की भरा शहर लगा है 'अमजद'
ढूँडती किस को सर-ए-दश्त हवा है कब से
(1755) Peoples Rate This