तवानाई
ग़िज़ा से तवानाई तन को मिले
हैं लम्बे तवानाई के सिलसिले
तवानाई जीवन की ज्योति भी है
ये हर्की ओ पोशीदा होती भी है
तवानाई ताक़त का ज़रिया बने
ये हर काम का इक वसीला बने
मशीनों की बस अहमियत आज है
कि बर्क़ी तवानाई का राज है
तवानाई जिस को कहें जौहरी
बने इस से हथियार सब एटमी
हरारत है सूरत तवानाई की
न हो बात क्यूँ-कर ये गहराई की
है 'हाफ़िज़' तवानाई से ज़िंदगी
करो क़द्र हर पल तवानाई की
(1258) Peoples Rate This