Heart Broken Poetry of Amit Sharma Meet
नाम | अमित शर्मा मीत |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Amit Sharma Meet |
जन्म स्थान | Bareilly (Uttar Pradesh) |
तुझ को मा'लूम नहीं क्या है तिरी यादों से
सुनो यार इस की घुटन कुछ नहीं है
सच कहने का आख़िर ये अंजाम हुआ
क़िस्मत अपनी ऐसी कच्ची निकली है
नज़र भर के यूँ जो मुझे देखता है
मुझ को पाने के सिवा और तमन्ना क्या है
माज़ी के जब ज़ख़्म उभरने लगते हैं
मैं केवल अब ख़ुद से रिश्ता रक्खूँगा
जिस्म को जीने की आज़ादी देती हैं
जब जज़्बा इक बार जिगर में आता है
ग़रज़ पड़ने पे उस से माँगता है
अपनी आँखों को कभी ठीक से धोया ही नहीं
अपने हिस्से की अना दूँ तो अना दूँ किस को