यूँ तो बिखरे थे मगर कुछ तो कहीं पर कुछ था
यूँ तो बिखरे थे मगर कुछ तो कहीं पर कुछ था
ज़ीस्त के रक़्स का इल्ज़ाम हमीं पर कुछ था
साँस बे-रब्त हुई आख़िरश आईने में
अक्स का बाब-ए-असर लौह-ए-जबीं पर कुछ था
संग-अंदाज़ निगाहें भी शिकस्ता ठहरीं
ज़ब्त का बार भी तो दोश-ए-मकीं पर कुछ था
अब के शायद ये मिरी तिश्ना-लबी जुम्बिश दे
ताब-ए-हसरत लब-ए-बे-रंग ज़मीं पर कुछ था
रौशनी कासा-ब-दस्त आई है खे़मे की तरफ़
या'नी दरवेश की दीवार-ए-यक़ीं पर कुछ था
सफ़-ब-सफ़ दंग-ए-निगाही थे सरापा गर्दूं
चादर-ए-ख़ाक-नुमा अर्श-ए-बरीं पर कुछ था
जज़्बा-ए-तौक़-ओ-सलासिल है सलामत 'आमिर'
उस का एहसास-ए-हसीं तख़्त-नशीं पर कुछ था
(856) Peoples Rate This