Heart Broken Poetry of Ameeta Parsuram ‘Meeta’
नाम | अमीता परसुराम 'मीता' |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ameeta Parsuram ‘Meeta’ |
जन्म की तारीख | 1955 |
जन्म स्थान | Delhi |
ज़िंदगी अपना सफ़र तय तो करेगी लेकिन
सुब्ह-ए-रौशन को अंधेरों से भरी शाम न दे
न हों ख़्वाहिशें न गिला कोई न जफ़ा कोई
कुछ तो एहसास-ए-मोहब्बत से हुईं नम आँखें
ज़िंदगी अपना सफ़र तय तो करेगी लेकिन
वफ़ा की शान वो लेकिन कभी मिरे न हुए
सुब्ह-ए-रौशन को अंधेरों से भरी शाम न दे
शिद्दत-ए-शौक़ से अफ़्साने तो हो जाते हैं
रक़ीब-ए-जाँ नज़र का नूर हो जाए तो क्या कीजे
न तो ख़ौफ़ रोज़-ए-जज़ा का हो वही इश्क़ है
खींच लाया तुझे एहसास-ए-तहफ़्फ़ुज़ मुझ तक
कम्बख़्त दिल ने इश्क़ को वहशत बना दिया
हज़ारों मंज़िलें फिर भी मिरी मंज़िल है तू ही तू
बन गए दिल के फ़साने क्या क्या