हया गिरती हुई दीवार थी कल शब जहाँ मैं था
हया गिरती हुई दीवार थी कल शब जहाँ मैं था
नज़र उठना बहुत दुश्वार थी कल शब जहाँ मैं था
जिन्हें साड़ी में आना था वो पतलूनों में आईं थीं
तमीज़-ए-मर्द-व-ज़न दुश्वार थी कल शब जहाँ मैं था
नज़र के कोफ़ते रुख़ के पराठे वस्ल के शर्बत
मुकम्मल दावत-ए-दीदार थी कल शब जहाँ मैं था
ज़ुलेखाएँ ब-ज़िद थीं एक यूसुफ़ के लिए यारो
बड़ी ही गर्मी-ए-बाज़ार थी कल शब जहाँ मैं था
पलस-सेवन का चश्मा फ़िट किए थे दीदा-वर सारे
नज़र अपनी भी नम्बर-दार थी कल शब जहाँ मैं था
थिरकने नाचने ठुमके लगाने के थे सब माहिर
सक़ाफ़त बर-सर-ए-पैकार थी कल शब जहाँ मैं था
किसी फ़रहाद को हाजत न थी तेशा उठाने की
हर इक शीरीं-बयाँ तलवार थी कल शब जहाँ मैं था
(787) Peoples Rate This