Ghazals of Ameer Imam
नाम | अमीर इमाम |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ameer Imam |
जन्म की तारीख | 1984 |
जन्म स्थान | Sambhal |
यूँ मिरे होने को मुझ पर आश्कार उस ने किया
ये कार-ए-ज़िंदगी था तो करना पड़ा मुझे
वो मारका कि आज भी सर हो नहीं सका
शहर में सारे चराग़ों की ज़िया ख़ामोश है
मज़ीद इक बार पर बार-ए-गिराँ रक्खा गया है
कि जैसे कोई मुसाफ़िर वतन में लौट आए
ख़ुद को हर आरज़ू के उस पार कर लिया है
काँधों से ज़िंदगी को उतरने नहीं दिया
कभी तो बनते हुए और कभी बिगड़ते हुए
हर एक शाम का मंज़र धुआँ उगलने लगा
छुप जाता है फिर सूरज जिस वक़्त निकलता है
बन के साया ही सही सात तो होती होगी
अब इस जहान-ए-बरहना का इस्तिआरा हुआ