हम कि जो बैठे हुए हैं अपने सर पकड़े हुए
हम कि जो बैठे हुए हैं अपने सर पकड़े हुए
आप ही ज़ंजीर हैं और आप ही जकड़े हुए
शाम पीली राख में ख़ून-ए-शफ़क़ का इंजिमाद
रात जैसे ख़्वाब-ए-यख़-बस्ता हों दिन अकड़े हुए
रंग के पहरे हैं रुख़्सारों की आब-ओ-ताब पर
और रंगों को हैं ज़ुल्फ़ों की लटें जकड़े हुए
धूप ने नाख़ुन डुबोए हैं गुलों के ख़ून में
ज़ख़्म-ख़ुर्दा ख़ुशबुएँ फिरती हैं सर पकड़े हुए
रात काली रात पेड़ों को हिलाती आँधियाँ
और हम बैठे तनाब-ए-ख़्वाब हैं पकड़े हुए
(752) Peoples Rate This