हैराँ मैं पहली बार हुआ ज़िंदगी में कल
हैराँ मैं पहली बार हुआ ज़िंदगी में कल
अपनी झलक दिखाई पड़ी थी किसी में कल
माहौल में सजा के अँधेरों का इक फ़रेब
जुगनू को मैं ने देख लिया रौशनी में कल
अच्छे नहीं कि हाल पे माज़ी का हो असर
न पूछ आज जो भी हुआ बे-कली में कल
कौसर की मौज शुक्र के सज्दे में गिर पड़े
किया जाने मैं ने क्या कहा तिश्ना-लबी में कल
क्या जाने क़ातिलों को नहीं है कि है ख़बर
बहर-ए-तवाफ़ आएगा 'अम्बर' गली में कल
(611) Peoples Rate This