क्यूँ अम्बर की पहनाई में चुप की राह टटोलें
क्यूँ अम्बर की पहनाई में चुप की राह टटोलें
अपनी ज़ात की बुनत उधेड़ें साँस में ख़ाक समो लें
धूल में लिपटी इस ख़्वाहिश की सारी परतें खोलें
धरती जंगल सहरा पर्बत पाँव बीच पिरो लें
अपने ख़्वाब के हाथों में तकले की नोक चुभो लें
किसी महल के सन्नाटे में एक सदी तक सो लें
एक सदा के लम्स में वक़्त के चारों खोंट भिगो लें
गूँज में लिपटे याद के कोहना रस्तों पर फिर हो लें
इक मंज़र में इक धुँदले से अक्स में छुप के रो लें
हम किस ख़्वाब में आँखें मूँदें किस में आँखें खोलें
(1078) Peoples Rate This