हश्र तक याँ दिल शकेबा चाहिए
हश्र तक याँ दिल शकेबा चाहिए
कब मिलें दिलबर से देखा चाहिए
है तजल्ली भी नक़ाब-ए-रू-ए-यार
उस को किन आँखों से देखा चाहिए
ग़ैर-मुमकिन है न हो तासीर-ए-ग़म
हाल-ए-दिल फिर उस को लिक्खा चाहिए
है दिल-अफ़गारों की दिलदारी ज़रूर
गर नहीं उल्फ़त मदारा चाहिए
है कुछ इक बाक़ी ख़लिश उम्मीद की
ये भी मिट जाए तो फिर क्या चाहिए
दोस्तों की भी न हो परवा जिसे
बे-नियाज़ी उस की देखा चाहिए
भा गए हैं आप के अंदाज़ ओ नाज़
कीजिए इग़्माज़ जितना चाहिए
शेख़ है इन की निगह जादू भरी
सोहबत-ए-रिंदाँ से बचना चाहिए
लग गई चुप 'हाली'-ए-रंजूर को
हाल इस का किस से पूछा चाहिए
(776) Peoples Rate This