Love Poetry of Alok Yadav
नाम | आलोक यादव |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Alok Yadav |
जन्म की तारीख | 1967 |
जन्म स्थान | Delhi |
वाइ'ज़ सफ़र तो मेरा भी था रूह की तरफ़
प्यार का दोनों पे आख़िर जुर्म साबित हो गया
हुस्न की दिलकशी पे नाज़ न कर
दिलकशी थी उन्सियत थी या मोहब्बत या जुनून
यहाँ हो रहीं हैं वहाँ हो रहीं हैं
सरापा तिरा क्या क़यामत नहीं है?
सब्ज़ है पैरहन चाँद का आज फिर
रक़ाबत क्यूँ है तुम को आसमाँ से
मिरी क़ुर्बतों की ख़ातिर यूँही बे-क़रार होता
खुला है ज़ीस्त का इक ख़ुशनुमा वरक़ फिर से
जो भी सूखे गुल किताबों में मिले अच्छे लगे
गुलों की गर इनायत हो गई तो
इक ज़रा सी चाह में जिस रोज़ बिक जाता हूँ मैं
भटका करूँगा कब तक राहों में तेरी आ कर
बाज़ ख़त पुर-असर भी होते हैं