Coupletss of Allama Iqbal
नाम | अल्लामा इक़बाल |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Allama Iqbal |
जन्म की तारीख | 1877 |
मौत की तिथि | 1938 |
जन्म स्थान | Lahore |
ज़िंदगानी की हक़ीक़त कोहकन के दिल से पूछ
ज़मीर-ए-लाला मय-ए-लाल से हुआ लबरेज़
ज़माना अक़्ल को समझा हुआ है मिशअल-ए-राह
ज़माम-ए-कार अगर मज़दूर के हाथों में हो फिर क्या
यूँ तो सय्यद भी हो मिर्ज़ा भी हो अफ़्ग़ान भी हो
ये काएनात अभी ना-तमाम है शायद
ये जन्नत मुबारक रहे ज़ाहिदों को
ये है ख़ुलासा-ए-इल्म-ए-क़लंदरी कि हयात
यक़ीं मोहकम अमल पैहम मोहब्बत फ़ातेह-ए-आलम
यही ज़माना-ए-हाज़िर की काएनात है क्या
वो हर्फ़-ए-राज़ कि मुझ को सिखा गया है जुनूँ
वतन की फ़िक्र कर नादाँ मुसीबत आने वाली है
वजूद-ए-ज़न से है तस्वीर-ए-काएनात में रंग
उसे सुब्ह-ए-अज़ल इंकार की जुरअत हुई क्यूँकर
उरूज-ए-आदम-ए-ख़ाकी से अंजुम सहमे जाते हैं
उक़ाबी रूह जब बेदार होती है जवानों में
उमीद-ए-हूर ने सब कुछ सिखा रक्खा है वाइज़ को
तुझे किताब से मुमकिन नहीं फ़राग़ कि तू
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तू क़ादिर ओ आदिल है मगर तेरे जहाँ में
तू ने ये क्या ग़ज़ब किया मुझ को भी फ़ाश कर दिया
तू है मुहीत-ए-बे-कराँ मैं हूँ ज़रा सी आबजू
तिरे इश्क़ की इंतिहा चाहता हूँ
तिरे आज़ाद बंदों की न ये दुनिया न वो दुनिया
तेरा इमाम बे-हुज़ूर तेरी नमाज़ बे-सुरूर
तमन्ना दर्द-ए-दिल की हो तो कर ख़िदमत फ़क़ीरों की
सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
सितारा क्या मिरी तक़दीर की ख़बर देगा
सौदा-गरी नहीं ये इबादत ख़ुदा की है
सौ सौ उमीदें बंधती है इक इक निगाह पर