ऐ नीश-ए-इश्क़ तेरे ख़रीदार क्या हुए
ऐ नीश-ए-इश्क़ तेरे ख़रीदार क्या हुए
थी जिन के दम से रौनक़-ए-बाज़ार क्या हुए
बोल ऐ हवा-ए-शाम वो बीमार क्या हुए
मोनिस तिरे रफ़ीक़ तिरे यार क्या हुए
ऐ जुर्म-ए-इश्क़ तेरे गुनहगार क्या हुए
ऐ दोस्त तेरे हिज्र के बीमार क्या हुए
रस्म-ए-वफ़ा का ज़िक्र तो अब ज़िक्र रह गया
वो पैकर-ए-वफ़ा वो वफ़ादार क्या हुए
ऐ कम-शनास वक़्त तुझे याद तक नहीं
वो ज़ख़्म-ए-जान-ओ-दिल के तलबगार क्या हुए
कार-ए-जुनूँ में जिन के हुए आम तज़्किरे
फ़स्ल-ए-जुनूँ बता वो ख़ुद-आज़ार क्या हुए
जोश-ओ-नदीम-ओ-फ़ैज़ भी बैठे हैं हार के
पहुँचे थे जो जुनूँ में सर-ए-दार क्या हुए
ज़िंदान-ए-तीरगी में मुक़य्यद हैं आज भी
पैदा हुए थे सुब्ह के आसार क्या हुए
'विज्दान' आशिक़ी में गँवानी थी जान भी
प्यारे वो तेरे तौर वो अतवार क्या हुए
(841) Peoples Rate This