सितारों के पयाम आए बहारों के सलाम आए
सितारों के पयाम आए बहारों के सलाम आए
हज़ारों नामा-हा-ए-शौक़ अहल-ए-दिल के काम आए
न जाने कितनी नज़रें उस दिल-ए-वहशी पे पड़ती हैं
हर इक को फ़िक्र है उस की ये शाहीं ज़ेर-ए-दाम आए
इसी उम्मीद में बेताबी-ए-जाँ बढ़ती जाती है
सुकून-ए-दिल जहाँ मुमकिन हो शायद वो मक़ाम आए
हमारी तिश्नगी बुझती नहीं शबनम के क़तरों से
जिसे साक़ी-गरी की शर्म हो आतिश-ब-जाम आए
कोई शायद हमारे दाग़-ए-दिल की तरह रौशन हो
हज़ारों आफ़्ताब इस शौक़ में बाला-ए-बाम आए
इन्हें राहों में शैख़-ओ-मुहतसिब हाइल रहे अक्सर
इन्हें राहों में हूरान-ए-बहिश्ती के ख़ियाम आए
निगाहें मुंतज़िर हैं एक ख़ुर्शीद-ए-तमन्ना की
अभी तक जितने मेहर-ओ-माह आए ना-तमाम आए
ये आलम लज़्ज़त-ए-तख़्लीक़ का है रक़्स-ए-लाफ़ानी
तसव्वुर-ख़ाना-ए-हैरत में लाखों सुब्ह-ओ-शाम आए
कोई 'सरदार' कब था इस से पहले तेरी महफ़िल में
बहुत अहल-ए-सुख़न उठ्ठे बहुत अहल-ए-कलाम आए
(916) Peoples Rate This