सर्द हैं दिल आतिश-ए-रू-ए-निगाराँ चाहिए
सर्द हैं दिल आतिश-ए-रू-ए-निगाराँ चाहिए
शो'ला-रंग-ए-बहार-ए-गुल-एज़ाराँ चाहिए
मंज़िल-ए-इश्क़-ओ-जुनूँ के फ़ासले हैं सर-ब-कफ़
इन कठिन राहों में लुत्फ़-ए-दस्त-ए-याराँ चाहिए
कट रही है और कट चुकती नहीं फ़स्ल-ए-ख़िज़ाँ
तेज़-तर इक और तेग़-ए-नौ-बहाराँ चाहिए
आज मय-ख़ाने में सेहर-ए-चश्म-ए-साक़ी के लिए
इल्तिफ़ात-ए-चश्म मस्त-ए-मय-गुसाराँ चाहिए
इस दिल-ए-वहशी की आज़ादी का क्या कीजे इलाज
इक कमंद-ए-गेसू-ए-यज़्दाँ-शिकाराँ चाहिए
नग़्मा बन जाता है नाला उन की बज़्म-ए-नाज़ में
उन को ख़ुश रखने को शोर-ए-सोगवाराँ चाहिए
आसमानों से बरसते हैं ज़मीं पर रेगज़ार
आज फिर 'सरदार' रक़्स-ए-बर्क़-ओ-बाराँ चाहिए
(838) Peoples Rate This