लू के मौसम में बहारों की हवा माँगते हैं
लू के मौसम में बहारों की हवा माँगते हैं
हम कफ़-ए-दस्त-ए-ख़िज़ाँ पर भी हिना माँगते हैं
हम-नशीं सादा-दिली-हा-ए-तमन्ना मत पूछ
बे-वफ़ाओं से वफ़ाओं का सिला माँगते हैं
काश कर लेते कभी का'बा-ए-दिल का भी तवाफ़
वो जो पत्थर के मकानों से ख़ुदा माँगते हैं
जिस में हो सतवत-ए-शाहीन की परवाज़ का रंग
लब-ए-शाइ'र से वो बुलबुल की नवा माँगते हैं
ताकि दुनिया पे खुले उन का फ़रेब-ए-इंसाफ़
बे-ख़ता हो के ख़ताओं की सज़ा माँगते हैं
तीरगी जितनी बढ़े हुस्न हो अफ़्ज़ूँ तेरा
कहकशाँ माँग में माथे पे ज़िया माँगते हैं
ये है वारफ़्तगी-ए-शौक़ का आलम 'सरदार'
बारिश-ए-संग है और बाद-ए-सबा माँगते हैं
(924) Peoples Rate This