Sad Poetry of Ali Akbar Abbas
नाम | अली अकबर अब्बास |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ali Akbar Abbas |
जन्म की तारीख | 1948 |
मैं लौह-ए-अर्ज़ पर नाज़िल हुआ सहीफ़ा हूँ
शुआएँ ऐसे मिरे जिस्म से गुज़रती गईं
पेश हर अहद को इक तेग़ का इम्काँ क्यूँ है
ऐ शाएर! तेरा दर्द बड़ा ऐ शाएर! तेरी सोच बड़ी
तलाश-ए-आख़र
मैं अपने वक़्त में अपनी रिदा में रहता हूँ
किसी पे बार-ए-दिगर भी निगाह कर न सके
कभी सर पे चढ़े कभी सर से गुज़रे कभी पाँव आन गिरे दरिया
जो ख़ुद को पाएँ तो फिर दूसरा तलाश करें
देखने में लगती थी भीगती सिमटती रात