Coupletss of Ali Ahmad Jalili
नाम | अली अहमद जलीली |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ali Ahmad Jalili |
जन्म की तारीख | 1921 |
मौत की तिथि | 2005 |
ये ख़ून रंग-ए-चमन में बदल भी सकता है
उस शजर के साए में बैठा हूँ मैं
रोके से कहीं हादसा-ए-वक़्त रुका है
फिरता हूँ अपना नक़्श-ए-क़दम ढूँडता हुआ
नशेमन ही के लुट जाने का ग़म होता तो क्या ग़म था
लाई है किस मक़ाम पे ये ज़िंदगी मुझे
क्या इसी वास्ते सींचा था लहू से अपने
किनारों से मुझे ऐ ना-ख़ुदाओ दूर ही रक्खो
काटी है ग़म की रात बड़े एहतिराम से
हम ने देखा है ज़माने का बदलना लेकिन
ग़म से मंसूब करूँ दर्द का रिश्ता दे दूँ
एक तहरीर जो उस के हाथों की थी
दूर तक दिल में दिखाई नहीं देता कोई
बन रहे हैं सतह-ए-दिल पर दाएरे
आँधियों का काम चलना है ग़रज़ इस से नहीं