मैं तो इक लम्हा-ए-परीदा रहा
मैं तो इक लम्हा-ए-परीदा रहा
जाने क्यूँ वो बहुत कशीदा रहा
रू-ब-रू ज़िक्र-ए-ना-शुनीदा रहा
उठ गया तो मिरा क़सीदा रहा
मैं भी बंदा ही था ख़ुदा की क़सम
ये अलग है कि बरगुज़ीदा रहा
और तो कोई ग़म न था उस को
बस मिरी चाह में तपीदा रहा
शब की पेशानी का मैं झूमर था
क्या हुआ गर हवा-गुज़ीदा रहा
मेरे हिस्से में उस सहीफ़े का
इक वरक़ था वही दरीदा रहा
कोई उम्मीद बर न आती थी
ज़िंदगी भर सितम-रसीदा रहा
(911) Peoples Rate This