गर्दिश-ए-मय का इस पर न होगा असर मस्त आँखों का जादू जिसे याद है
गर्दिश-ए-मय का इस पर न होगा असर मस्त आँखों का जादू जिसे याद है
वह नसीम-ए-गुलिस्ताँ से बहलेगा क्या तेरे आँचल की ख़ुशबू जिसे याद है
तिश्नगी की वो शिद्दत को भूलेगा क्या धूप की वो तमाज़त को भूलेगा क्या
तेरी बे-फ़ैज़ आँखें जिसे याद हैं तेरा बे-साया गेसू जिसे याद है
कोई मुम्ताज़ है और न शाह-ए-जहाँ सोज़ और साज़ है कुछ अलग ही यहाँ
ताज-महलों के वो ख़्वाब देखेगा क्या संग-ए-मरमर का ज़ानू जिसे याद है
उस को दुख-दर्द कोई छलेगा नहीं उस की दुनिया का सूरज ढलेगा नहीं
तेरे बचपन की ख़ुशियाँ जिसे याद हैं तेरे दामन का जुगनू जिसे याद है
ऐ 'अलीम' आफ़तों के ये लश्कर हैं क्या एक महशर नहीं लाख महशर हैं क्या
उस को फ़ित्नों की परवाह बिल्कुल नहीं तिरा इक एक घुंघरू जिसे याद है
(814) Peoples Rate This