जमा हुआ है फ़लक पे कितना ग़ुबार मेरा
जमा हुआ है फ़लक पे कितना ग़ुबार मेरा
जो मुझ पे होता नहीं है राज़ आश्कार मेरा
तमाम दुनिया सिमट न जाए मिरी हदों में
कि हद से बढ़ने लगा है अब इंतिशार मेरा
धुआँ सा उठता है किस जगह से मैं जानता हूँ
जलाता रहता है मुझ को हर पल शरार मेरा
बदल रहे हैं सभी सितारे मदार अपना
मिरे जुनूँ पे टिका है दार-ओ-मदार मेरा
किसी के रस्ते पे कैसे नज़रें जमाए रक्खूँ
अभी तो करना मुझे है ख़ुद इंतिज़ार मेरा
तिरी इताअत क़ुबूल कर लूँ भला मैं कैसे
कि मुझ पे चलता नहीं है ख़ुद इख़्तियार मेरा
बस एक पल में किसी समुंदर में जा गिरूँगा
अभी सितारों में हो रहा है शुमार मेरा
(864) Peoples Rate This