Coupletss of Alam Khursheed
नाम | आलम ख़ुर्शीद |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Alam Khursheed |
जन्म की तारीख | 1959 |
जन्म स्थान | Patna |
तमाम रंग अधूरे लगे तिरे आगे
तहज़ीब की ज़ंजीर से उलझा रहा मैं भी
तब्दीलियों का नश्शा मुझ पर चढ़ा हुआ है
रात गए अक्सर दिल के वीरानों में
पीछे छूटे साथी मुझ को याद आ जाते हैं
माँगती है अब मोहब्बत अपने होने का सुबूत
मैं ने बचपन में अधूरा ख़्वाब देखा था कोई
लकीर खींच के बैठी है तिश्नगी मिरी
कुछ रस्ते मुश्किल ही अच्छे लगते हैं
कोई सूरत भी नहीं मिलती किसी सूरत में
किसी को ढूँडते हैं हम किसी के पैकर में
किसी के रस्ते पे कैसे नज़रें जमाए रक्खूँ
कभी कभी कितना नुक़सान उठाना पड़ता है
इश्क़ में तहज़ीब के हैं और ही कुछ फ़लसफ़े
इस फ़ैसले से ख़ुश हैं अफ़राद घर के सारे
हाथ पकड़ ले अब भी तेरा हो सकता हूँ मैं
गुज़िश्ता रुत का अमीं हूँ नए मकान में भी
दिल रोता है चेहरा हँसता रहता है
चारों तरफ़ हैं शोले हम-साए जल रहे हैं
बहुत सुकून से रहते थे हम अँधेरे में
अपनी कहानी दिल में छुपा कर रखते हैं
अहल-ए-हुनर की आँखों में क्यूँ चुभता रहता हूँ
अब कितनी कार-आमद जंगल में लग रही है
आए हो नुमाइश में ज़रा ध्यान भी रखना