फिर वही शब के सराबों का चलन!
फिर वही ख़्वाब-नुमा
शब के सराबों का चलन जारी है
शब कि इस बार सफ़ीरान-ए-चमन
और भी कुछ भारी है
गुल पे शबनम पे अनादिल पे
सबा और हवा सब पे
वही सेहर-ए-अलम तारी है
फिर उसी तर्ज़-ए-कुहन
में नया अंदाज़-ए-फ़ुसूँ-कारी है
सख़्त मुश्किल में हैं
ऐ जान-ए-वफ़ा अर्ज़-ए-वतन
हर्फ़-ए-मक़्सूद रक़ीबों को गवारा भी नहीं
क्या करें सब्र का यारा भी नहीं
कैसे तामीर की तज़ईन की फिर बात करें
ख़ून-ए-दिल नज़्र-ए-गिराँबारी-ए-औक़ात करें
हम तही-दस्त जो आहों में असर माँगते हैं
सब्ज़-ओ-शादाब हसीं ख़ुल्द-ए-नज़र माँगते हैं
अपनी मजबूर तमन्ना का नगर माँगते हैं
एक बे-दाग़ सहर माँगते हैं!!
(900) Peoples Rate This