विसाल
अजीब वो सैल था कि जिस ने
कनार-ए-दरिया की सरहदों में नए इज़ाफ़े किए हैं ताज़ा ज़मीन
आबाद कर गया है
अजीब वो धूप थी जो पेश-अज़-सहर की साअत के घर में उतरी
तो जैसे सोए हुए लबों पर
निशान-ए-उल्फ़त लगा गई है
अजीब लम्हा था जिस ने सर पर चमकते सूरज के गर्म रस्ते पे
पा-बरहना सफ़र किया है
वो धूप तेरे जमाल की थी
वो सैल मेरे ख़याल का था
वो लम्हा तेरे विसाल का था
(893) Peoples Rate This