Coupletss of Akhtar Hoshiyarpuri
नाम | अख़्तर होशियारपुरी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Akhtar Hoshiyarpuri |
जन्म की तारीख | 1918 |
मौत की तिथि | 2007 |
जन्म स्थान | Rawalpindi |
ज़माना अपनी उर्यानी पे ख़ूँ रोएगा कब तक
ये सरगुज़िश्त-ए-ज़माना ये दास्तान-ए-हयात
वो शायद कोई सच्ची बात कह दे
वो कम-सुख़न था मगर ऐसा कम-सुख़न भी न था
तमाम हर्फ़ मिरे लब पे आ के जम से गए
न जाने लोग ठहरते हैं वक़्त-ए-शाम कहाँ
मिरी गली के मकीं ये मिरे रफ़ीक़-ए-सफ़र
मैं ने जो ख़्वाब अभी देखा नहीं है 'अख़्तर'
मैं अपनी ज़ात की तशरीह करता फिरता था
लोग नज़रों को भी पढ़ लेते हैं
क्या लोग हैं कि दिल की गिरह खोलते नहीं
कच्चे मकान जितने थे बारिश में बह गए
कब धूप चली शाम ढली किस को ख़बर है
हवा में ख़ुशबुएँ मेरी पहचान बन गई थीं
हमें ख़बर है कोई हम-सफ़र न था फिर भी
गुज़रते वक़्त ने क्या क्या न चारा-साज़ी की
धूप की गरमी से ईंटें पक गईं फल पक गए
चमन के रंग-ओ-बू ने इस क़दर धोका दिया मुझ को
'अख़्तर' गुज़रते लम्हों की आहट पे यूँ न चौंक
ऐ जलती रुतो गवाह रहना