नहीं आसान तर्क-ए-इश्क़ करना दिल से ग़म जाना
नहीं आसान तर्क-ए-इश्क़ करना दिल से ग़म जाना
बहुत दुश्वार है चढ़ते हुए तूफ़ाँ का थम जाना
ख़बर क्या थी सितम की पर्दा-दारी यूँ भी होती है
बहुत नादिम हूँ जब से मक़्सद-ए-जोश-ए-करम जाना
लिहाज़-ए-वज़्अ'-दारी में कभी मुमकिन न हो शायद
तुम्हारा दो क़दम आना हमारा दो क़दम जाना
हमें अंदाज़-ए-रिंदाना कभी गिरने नहीं देते
जो साग़र सामने आया उसी को जाम-ए-जम जाना
मिरा हर शेर 'अख़्तर' इक पयाम-ए-ज़िंदगी निकला
मुझे दुनिया ने आख़िर मालिक-लौह-ए-क़लम जाना
(784) Peoples Rate This