ना जाने क़ाफ़िले पोशीदा किस ग़ुबार में हैं
ना जाने क़ाफ़िले पोशीदा किस ग़ुबार में हैं
कि मंज़िलों के चराग़ अब तक इंतिज़ार में हैं
बचा बचा के गुज़रना है दामन-ए-हस्ती
शरीक-ए-ख़ार भी कुछ जश्न-ए-नौ-बहार में हैं
किसी जदीद तलातुम का इंतिज़ार न हो
सुना तो है कि सफ़ीने अभी क़रार में हैं
पुकारते हैं कि दौड़ो गुज़र न जाए ये दौर
चराग़ बुझते हुए से जो रहगुज़ार में हैं
अभी तो दूर है मंज़िल ये क़ाफ़िलों के हुजूम
अभी तो मरहला-ए-जब्र-ओ-इख़्तियार में हैं
अभी बहार ने सीखी कहाँ है दिल-जूई
हज़ार दाग़ अभी क़ल्ब-ए-लाला-ज़ार में हैं
निखर निखर के जो मस्मूम कर रहे हैं फ़ज़ा
कुछ ऐसे फूल भी 'अख़्तर' नई बहार में हैं
(760) Peoples Rate This