कहा था उस ने मोहब्बत की आबरू रखना
कहा था उस ने मोहब्बत की आबरू रखना
चुभे हों कितने भी काँटे गुलों की ख़ू रखना
दिलों को तोड़ न डाले तुम्हारी हक़-गोई
बजाए हर्फ़ के आईना रू-ब-रू रखना
जो वक़्त अहल-ए-वफ़ा से कभी लहू माँगे
तो सब से पहले लब-ए-तेग़ पर गुलू रखना
ख़िज़ाँ से हार न जाना किसी भी हालत में
नुमू मिले न मिले ख़्वाहिश-ए-नुमू रखना
बुरा न कहना ज़माने को हम ज़माना हैं
हमारे ब'अद ज़माने से गुफ़्तुगू रखना
फ़क़ीह-ए-शहर के फ़तवे की हैसियत क्या है
तो ख़ुद को अपनी निगाहों में सुर्ख़-रू रखना
विसाल-ए-दोस्त की साअत भी आने वाली है
सहर क़रीब है 'अकबर' अभी वज़ू रखना
(851) Peoples Rate This