Coupletss of Akbar Allahabadi (page 4)
नाम | अकबर इलाहाबादी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Akbar Allahabadi |
जन्म की तारीख | 1846 |
मौत की तिथि | 1921 |
जन्म स्थान | Allahabad |
कॉलेज से आ रही है सदा पास पास की
कोट और पतलून जब पहना तो मिस्टर बन गया
बुतों के पहले बंदे थे मिसों के अब हुए ख़ादिम
बुत-कदे में शोर है 'अकबर' मुसलमाँ हो गया
बूढ़ों के साथ लोग कहाँ तक वफ़ा करें
बूट दासन ने बनाया मैं ने इक मज़मून लिखा
बोले कि तुझ को दीन की इस्लाह फ़र्ज़ है
बताऊँ आप को मरने के बाद क्या होगा
बस जान गया मैं तिरी पहचान यही है
बी.ए भी पास हों मिले बी-बी भी दिल-पसंद
असर ये तेरे अन्फ़ास-ए-मसीहाई का है 'अकबर'
अक़्ल में जो घिर गया ला-इंतिहा क्यूँकर हुआ
अकबर दबे नहीं किसी सुल्ताँ की फ़ौज से
अगर मज़हब ख़लल-अंदाज़ है मुल्की मक़ासिद में
अब तो है इश्क़-ए-बुताँ में ज़िंदगानी का मज़ा
आशिक़ी का हो बुरा उस ने बिगाड़े सारे काम
आई होगी किसी को हिज्र में मौत
आह जो दिल से निकाली जाएगी