ये शौक़ सारे यक़ीन-ओ-गुमाँ से पहले था
ये शौक़ सारे यक़ीन-ओ-गुमाँ से पहले था
मैं सज्दा-रेज़ नवा-ए-अज़ाँ से पहले था
हैं काएनात की सब वुसअ'तें उसी की गवाह
जो हर ज़मीन से हर आसमाँ से पहले था
सितम है उस से कहूँ जिस्म-ओ-जाँ पे क्या गुज़री
कि जिस को इल्म मिरे जिस्म-ओ-जाँ से पहले था
उसी ने दी है वही एक दिन बुझाएगा प्यास
जो सोज़-ए-सीना-ए-ओ-अश्क-ए-रवाँ से पहले था
उसी से थी और उसी से रहेगी अपनी तलब
जो आरज़ू की हर इक ईन-ओ-आँ से पहले था
वो सुन रहा है मिरी बे-ज़बानियों की ज़बाँ
जो हर्फ़-ओ-सौत-ओ-सदा-ओ-ज़बाँ से पहले था
ये हम्द हुस्न-ए-बयाँ है मिरा कि इज्ज़-ए-सुख़न
हर एक वस्फ़ जब उस का बयाँ से पहले था
(748) Peoples Rate This