Heart Broken Poetry of Ajmal Siraj
नाम | अजमल सिराज |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ajmal Siraj |
जन्म की तारीख | 1968 |
जन्म स्थान | Karachi |
कुछ कहना चाहते थे कि ख़ामोश हो गए
किसी के हिज्र में जीना मुहाल हो गया है
ग़म सभी दिल से रुख़्सत हुए
दिखा दूँगा तमाशा दी अगर फ़ुर्सत ज़माने ने
'अजमल'-सिराज हम उसे भूल हुए तो हैं
अब आप ख़ुद ही बताएँ ये ज़िंदगी क्या है
तेरे सिवा किसी की तमन्ना करूँगा मैं
सुनी है चाप बहुत वक़्त के गुज़रने की
शाम अपनी बे-मज़ा जाती है रोज़
नज़र आ रहे हैं जो तन्हा से हम
मैं ने ऐ दिल तुझे सीने से लगाया हुआ है
किसी की क़ैद से आज़ाद हो के रह गए हैं
किसी के हिज्र में जीना मुहाल हो गया है
जो कल हैरान थे उन को परेशाँ कर के छोड़ूँगा
जो अश्क बरसा रहे हैं साहिब
हम अपने-आप में रहते हैं दम में दम जैसे
गुज़र गई है अभी साअत-ए-गुज़िश्ता भी
दीवार याद आ गई दर याद आ गया
और तो ख़ैर क्या रह गया