शहर-ए-हवा में जलते रहना अंदेशों की चौखट पर
शहर-ए-हवा में जलते रहना अंदेशों की चौखट पर
रात गए तक उलझे रहना बे-मफ़्हूम ख़यालों में
क़स्र-ए-उम्र गवाही देगा कैसे कैसे कर्ब सहे
कैसी कैसी रुत गुज़री है हम पर इतने सालों में
दोश-ए-ख़ला से ख़ाक-ए-ज़मीं पर उतरे तो एहसास हुआ
तारे बाँटने वाले राही पड़ गए किन जंजालों में
ले आई किस क़र्या-ए-शब में इक झूटे महताब की चाह
साया साया भटक रहा हूँ बे-तनवीर उजालों में
मौसम मौसम यही रहा गर ख़ुशबू की तहक़ीर का रंग
सीसे की कलियाँ फूटेंगी अब लोहे की डालों में
'साजिद' अब तक भुगत रहे हैं इक बे-अंत सज़ा की उम्र
अपना नाम लिखा बैठे थे इक दिन जीने वालों में
(1215) Peoples Rate This