संग-ए-दर बन कर भी क्या हसरत मिरे दिल में नहीं
संग-ए-दर बन कर भी क्या हसरत मिरे दिल में नहीं
तेरे क़दमों में हूँ लेकिन तेरी महफ़िल में नहीं
राह-ए-उल्फ़त का निशाँ ये है कि वो है बे-निशाँ
जादा कैसा नक़्श-ए-पा तक कोई मंज़िल में नहीं
खो चुके रो रो के घर बाहर की सारी काएनात
अश्क कैसे आँख में अब ख़ून भी दिल में नहीं
बज़्म-आराई से पहले देख ओ नादान देख
कौन है महफ़िल में तेरी कौन महफ़िल में नहीं
पूछता है आरज़ू 'अहसन' की तू क्या बार बार
तेरे मिलने के सिवा कोई हवस दिल में नहीं
(736) Peoples Rate This