होता है दिन-रात यहाँ अब झगड़ा भाई भाई में
होता है दिन-रात यहाँ अब झगड़ा भाई भाई में
रोज़ ही उठती हैं दीवारें हर घर की अँगनाई में
शाइ'र वो जो फ़िक्र की गहराई से गौहर ले आए
इस कोशिश में जाने कितने लोग गिरे इस खाई में
फ़ुटपाथों पर रहने वाले थर-थर काँपते रहते हैं
दौलत वाले सोते हैं जब कम्बल और रज़ाई में
अब तो ख़ुद ही कमाओ 'अहसन' जीना है जब दुनिया में
ढोता है कब बोझ किसी का कोई इस महँगाई में
(899) Peoples Rate This