ज़हर को मय न कहूँ मय को गवारा न कहूँ
ज़हर को मय न कहूँ मय को गवारा न कहूँ
रौशनी माँग के मैं ख़ुद को सितारा न कहूँ
अपनी पलकों पे लिए फिरता हूँ चाहत के सराब
दिल के सहरा को समुंदर का किनारा न कहूँ
हिज्र के फूल में वो चेहरा-ए-ज़र्रीं देखूँ
वस्ल के ख़्वाब को मिलने का इशारा न कहूँ
मरते मरते भी ये तहरीर अमानत मेरी
मौत के ब'अद भी जीने को ख़सारा न कहूँ
अपनी तकमील के हर नक़्श में देखूँ उस को
अरसा-ए-दहर को हसरत का नज़ारा न कहूँ
हश्र से पहले मिरे हश्र की तस्वीर न बन
हरफ़-ए-आख़िर को किसी तौर दोबारा न कहूँ
ज़िंदगी जिस की मिरे दम से इबारत हो 'ज़फ़र'
क्यूँ कहे कोई उसे जान से प्यारा न कहूँ
(815) Peoples Rate This