उस ने तोड़ा जहाँ कोई पैमाँ
उस ने तोड़ा जहाँ कोई पैमाँ
मरहले और हो गए आसाँ
मीर है कोई कोई है सुल्ताँ
सोचता हूँ कहाँ गया इंसाँ
आँधियों में जला रहे थे चराग़
हाए वो लोग बे-सर-ओ-सामाँ
फ़लसफ़ी फ़लसफ़ों में डूब गए
आदमी का लहू रहा अर्ज़ां
अब्र बन कर बरस ही जाएगा
खेत से जब उठा ग़म-ए-दहक़ाँ
शो'ला-ए-गुल है ज़ख़्म-ए-दिल की तरह
ये चमन में बहार है कि ख़िज़ाँ
सीना-ए-संग में भी फूल खिले
ग़म जहाँ भी हुआ ग़म-ए-पिन्हाँ
दिल की आज़ुर्दगी न पूछ 'ज़फ़र'
बात मेरे लिए है संग-ए-गिराँ
(762) Peoples Rate This