अश्क भेजें मौज उभारें अब्र जारी कीजिए
अश्क भेजें मौज उभारें अब्र जारी कीजिए
मेहरबाँ सैल-ए-बला की आबयारी कीजिए
ऐ चराग़-ए-ताक़-ए-जानाँ ऐ हवा-ए-कू-ए-दोस्त
अपनी कैफ़िय्यत ज़रा हम पर भी तारी कीजिए
शाम-ए-हिज्राँ में सितारों को न ठहराएँ शरीक
आईना-ख़ाने में आ कर ख़ुद-शुमारी कीजिए
अश्क-बारी सीना-चाकी दिल-ख़राशी हो चुकी
लीजे साहिब इश्क़ का फ़रमान जारी कीजिए
होंट कहते हैं बहा दीजे लहू अशआर में
ज़ुल्फ़ कहती है मियाँ तरकीब भारी कीजिए
देखिए माह ओ सितारा घूमिए अर्ज़ ओ समा
चलिए बाहर बाद-ए-ख़ुद-सर की सवारी कीजिए
इश्क़ का अगला पड़ाव मैं हूँ मैं दुनिया-परस्त
अल-मदद ऐ क़ैस ऐ फ़रहाद यारी कीजिए
यूँ तो मलने से रही ये सल्तनत सो शहरयार
पाँव पड़ कर रोइए मिन्नत-गुज़ारी कीजिए
(846) Peoples Rate This